PM Awas Yojana Gramin List West Bengal 2025: वे नागरिक जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया है, वे ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जाकर आवास लिस्ट चेक कर सकते हैं. ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर प्रत्येक राज्य की बेनिफिशियरी लिस्ट जारी कर दी गई है अतः प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट वेस्ट बंगाल भी इस पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है.
नागरिक अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से कभी भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल देख सकते हैं और उसमें अपना नाम सर्च कर सकते हैं. इस सूची में पश्चिम बंगाल के उन लाभार्थियों के नाम अंकित हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ दिया जाना है.

पीएम आवास योजना वह योजना है जिसके तहत सरकार लाभार्थियों को पक्का मकान बनाने के लिए कुछ वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है. इसका सीधा लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाया जा रहा है अतः वे नागरिक जो इस योजना के पात्र हैं उनका नाम बेनेफिशरी लिस्ट में देखा जा सकता है.
बहुत कम नागरिकों को यह जानकारी है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल कैसे देख सकते हैं इसलिए आज हम आपको इससे संबंधित जानकारी उपलब्ध करवाने वाले हैं, इसलिए विनती है कि आप लास्ट तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े.
PM Awas Yojana Gramin List West Bengal Highlight
पोस्ट का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री आवास योजना |
योजना का प्रकार | केंद्र सरकार |
विभाग | ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार |
योजना की शुरुआत | 25 जून 2015 |
योजना के उद्देश्य | झोपड़ियों और कच्चे घर में रहने वाले लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराना तथा घर की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता देना |
लाभार्थी | ग्रामीण इलाकों के निर्धन और कमजोर वर्ग के लोग जिनका अपना पक्का मकान नहीं है और वे झोपड़ियों या कच्चे घर में निवास करते हैं. |
लाभार्थी चयन | SECC – 2011 जनगणना |
लाभ | घर बनाने के लिए गरीबों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को वित्तीय सहायता प्रदान करना |
अनुदान राशि | मैदानी इलाके में घर बनाने के लिए लाभार्थी को 1,20,000 रुपए और पहाड़ी इलाके में घर बनाने के लिए 1,30,000 रुपए की अनुदान राशि |
राज्य | पश्चिम बंगाल |
जिला | सभी जिले में |
PMAYG Technical Helpline Number | 1800-11-6446 |
ऑफिशियल वेबसाइट | pmayg.nic.in |
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल मुख्य उद्देश्य
केंद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और इसी प्रयास के चलते सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में चलाई जा रही है. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का संचालन प्रत्येक ग्रामीण इलाके में हो रहा है और इसका सीधा लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है. वे नागरिक जिनका नाम 2011 की जनगणना में शामिल है वे इस योजना के लाभार्थी है.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट प्रतिवर्ष ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जारी की जाती है. इस वर्ष भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट जारी हो गई है जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल देखा जा सकता है. इसी सूची के माध्यम से उन लाभार्थियों के नाम देखे जा सकते हैं.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले कमजोर वर्ग के नागरिक जिनके पास पक्के मकान नहीं है वह प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना का लाभ यह है कि सरकार पक्का घर बनाने के लिए कुछ वित्तीय सहायता उपलब्ध करा रही है अतः जिन नागरिकों का नाम योजना के लाभार्थी सूची में आया है उन तक एक-एक करके सरकार वित्तीय सहायता पहुंचाएगी.
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार मैदानी इलाकों में लाभार्थियों को ₹1,20,000 तक की वित्तीय सहायता दे रही है वहीं पहाड़ी इलाकों के लाभार्थियों को ₹1,30,000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. स्वच्छ भारत अभियान को भी इस योजना के तहत बढ़ावा दिया जा रहा है,
सरकार द्वारा लाभार्थियों को शौचालय निर्माण के लिए ₹12,000 तक की वित्तीय सहायता दी जा रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए होम लोन भी दिया जा रहा है और इस योजना के तहत सरकार ₹70,000 तक का लोन प्रदान कर रही है जिस पर ब्याज सब्सिडी दी जाती है.
PM Awas Yojana Gramin List West Bengal 2025 District Wise
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट वेस्ट बंगाल में डिस्ट्रिक्ट वाइज अपना नाम सर्च किया जा सकता है. वे नागरिक जो पश्चिम बंगाल राज्य के निवासी हैं वे अपने जिले के अनुसार आवास लिस्ट निकाल सकते हैं. यहां हम उन जिलों के नाम उपलब्ध करा रहे हैं जिसकी आवास लिस्ट आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर देखने को मिल जाएगी –
Sr Number | जिले का नाम |
1. | Alipurduar |
2. | Bankura |
3. | Birbhum |
4. | Cooch Behar |
5. | Darjeeling |
6. | Dakshin Dinajpur |
7. | Hooghly |
8. | Howrah |
9. | Jhargram |
10. | Jalpaiguri |
11. | Kolkata |
12. | Kalimpong |
13. | Murshidabad |
14. | Malda |
15. | Paschim Bardhaman |
16. | Purba Bardhaman |
17. | Paschim Medinipur |
18. | Purba Medinipur |
19. | Purulia |
20. | Uttar Dinajpur Nadia |
21. | Uttar 24 Pargana |
22. | Dakshin 24 Pargana |
PMAY Gramin List West Bengal 2025 Check Online By Mobile
Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List West Bengal Online Check किया जा सकता है. ग्रामीण विकास मंत्रालय पर पीएम आवास योजना की लाभार्थी सूची जारी हो गई है. यहां से आवास लिस्ट देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल को ओपन करके कुछ बेसिक जानकारी सबमिट करनी होगी, आइए Step By Step पूरा प्रोसेस आपको बताते हैं –
स्टेप 1:सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय के वेब पोर्टल पर जाइए, इसके लिए आप गूगल ब्राउजर ओपन करके pmayg.nic.in सर्च करिए, आपको सर्च रिजल्ट में ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट मिल जाएगी. आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी सीधे पोर्टल पर जा सकते हैं.
लिंक: rhreporting.nic.in
स्टेप 2: अब साइट पर दिए गए फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट (Physical Progress Reports) के सेक्शन पर जाइए, फिर दिए गए हाई लेवल फिजिकल प्रोग्रेस रिपोर्ट (High level physical progress report) के विकल्प पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 3: अब उसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे कुछ जरूरी जानकारियां दर्ज कीजिए जैसे कि –
- राज्य का नाम
- जिला का नाम
- ब्लॉक का नाम
- ग्राम पंचायत
- वर्ष ( जिस वर्ष की लाभार्थी सूची देखनी है)
- योजना का नाम (प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण)
स्टेप 4: अब ये सारी जानकारी एंटर करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
जैसे ही आप सारी जानकारियां सबमिट कर देंगे, पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल स्क्रीन पर दिख जाएगा जिसमें आप ये देख सकते हैं कि आपका नाम इस लिस्ट में यहां है या नहीं. इस लिस्ट में हाउस स्टेटस का कॉलम भी होगा जिसमें आपको यह पता चल जाएगा कि आपके बैंक खाते में सरकार ने कितने पैसे ट्रांसफर किए हैं.
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल से लाभार्थी विवरण किस तरह निकालें
लाभार्थी को यदि पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट वेस्ट बंगाल में अपना नाम नहीं मिलता तो चिंता करने की कोई बात नहीं है, आप नीचे दिए गए तीन तरीकों से पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट वेस्ट बंगाल से संपूर्ण लाभार्थी विवरण प्राप्त कर सकते हैं –
- रजिस्ट्रेशन नंबर से लाभार्थी सूची में नाम ढूंढे
- अपने नाम से लाभार्थी सूची में नाम ढूंढे
- आधार नंबर से लाभार्थी सूची में नाम ढूंढे.
रजिस्ट्रेशन नंबर के द्वारा पीएम आवास लिस्ट पश्चिम बंगाल से लाभार्थी विवरण कैसे निकालें
रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से लाभार्थी पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल से अपना संपूर्ण लाभार्थी विवरण प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करना होता है, आइए रजिस्ट्रेशन नंबर से लाभार्थी विवरण निकालने की पूरी प्रक्रिया Step By Step जान लेते हैं –
स्टेप 1: सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र ओपन कर लीजिए, अब इसमें pmayg.nic.in पोर्टल को सर्च करिए, आपके सामने सर्च रिजल्ट में ग्रामीण विकास मंत्रालय की वेबसाइट आ जाएगी, इस साइट पर क्लिक कर लीजिए.
स्टेप 2: अब ग्रामीण विकास मंत्रालय पोर्टल ओपन होने के बाद इसके मेनू सेक्शन में जाइए, इस सेक्शन में जाकर दिए गए स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) के विकल्प पर क्लिक करिए.
स्टेप 3: फिर उसके बाद आपको IAY / PMAYG Beneficiary का एक विकल्प नजर आएगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करिए.
स्टेप 4: फिर स्क्रीन पर आपको एक सर्च बॉक्स नजर आएगा, इस बॉक्स में h आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है, तो यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल लीजिए और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
जैसे ही आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट कर लेंगे, आपके सामने संपूर्ण लाभार्थी विवरण सर्च होकर आ जाएगा.
नाम के द्वारा पीएम आवास लिस्ट पश्चिम बंगाल से लाभार्थी विवरण किस तरह निकालें
यदि आप चाहें तो अपने नाम का उपयोग करके आवास लिस्ट से सारा लाभार्थी विवरण निकाल सकते हैं. इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की साइट पर जाएं और सर्च बॉक्स में अपना नाम टाइप करके सर्च कर लीजिए, चलिए नाम के माध्यम से लाभार्थी विवरण निकालने की Step By Step प्रोसेस जान लेते हैं –
स्टेप 1: नाम के द्वारा लाभार्थी विवरण निकालने के लिए सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र ओपन कर लीजिए, अब इसमें pmayg.nic.in सर्च कीजिए, फिर सर्च रिजल्ट में आपको ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट मिल जाएगी, इस साइट को ओपन कर लीजिए.
स्टेप 2: पोर्टल के मेनू सेक्शन में जाइए, फिर यहां पर आपको स्टेकहोल्डर्स (Stakeholders) का विकल्प नजर आएगा, इस विकल्प पर क्लिक कर लीजिए.
स्टेप 3: अब उसके बाद आपको IAY / PMAYG Beneficiary का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिए.
स्टेप 4: फिर आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आप Advance Search का ऑप्शन देख पाएंगे, इस Advance Search के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
स्टेप 5: इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमे कुछ बेसिक जानकारी दर्ज करिए जैसे कि –
- राज्य का नाम
- जिला का नाम
- ब्लॉक का नाम
- ग्राम पंचायत
- वर्ष
- योजना
स्टेप 4: ये सारी जानकारी सही से भरने के बाद Search By Name वाले बॉक्स में आ जाइए और यहां अपना नाम एंटर करके सर्च के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिए.
इस तरह आप अपना संपूर्ण लाभार्थी विवरण देख सकेंगे. आप चाहें तो अपने नाम के स्थान पर अपने पिता या पति का नाम डाल सकते हैं. इसके अतिरिक्त अगर आप सर्च बॉक्स में अपना बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर या सेक्शन आईडी नंबर डालेंगे तो भी लाभार्थी विवरण निकल जाएगा.
आधार नंबर के द्वारा पीएम आवास लिस्ट पश्चिम बंगाल से लाभार्थी विवरण किस तरह निकालें
यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और नाम से लाभार्थी विवरण नहीं मिल रहा तो आधार कार्ड के माध्यम से पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल के तहत लाभार्थी विवरण देख सकते हैं. इसके लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय के पोर्टल पर जाकर अपना आधार नंबर सबमिट करिए, आइए आधार नंबर के द्वारा लाभार्थी विवरण निकालने का Step By Step प्रोसेस जान लेते हैं –
स्टेप 1:आधार नंबर से लाभार्थी विवरण निकालने के लिए सबसे पहले आप गूगल ब्राउज़र ओपन करिए, फिर इसमें pmayg.nic.in सर्च करके ग्रामीण विकास मंत्रालय की साइट ओपन कर लीजिए.
स्टेप 2: फिर स्क्रीन पर फाइंड बेनिफिशियरी डीटेल्स (Find Beneficiary Details) का विकल्प सर्च करके इस पर क्लिक करिए.
स्टेप 3: फिर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें सर्च बेनिफिशरी बॉक्स मिलेगा, इस बॉक्स में अपना आधार नंबर एंटर करके Show के बटन पर क्लिक कीजिए.
इतना करने का बाद स्क्रीन पर संपूर्ण लाभार्थी विवरण Show हो जाएगा.
FAQs – PMAY Gramin List West Bengal 2025
PM Awas Yojana Gramin List West Bengal कहां देखें?
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट पश्चिम बंगाल ग्रामीण विकास मंत्रालय के ऑफिशियल वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाकर देखें.
पीएम आवास योजना ग्रामीण टेक्निकल हेल्पलाइन नंबर क्या है?
पीएम आवास योजना ग्रामीण टेक्निकल हेल्पलाइन नंबर 1800-11-6446 है.
पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी कैसे चुनें जाते हैं?
पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी SECC – 2011 बीपीएल जनगणना के आधार पर चुनें जाते हैं.
पश्चिम बंगाल आवास लिस्ट में नाम ना आने पर क्या करें?
पश्चिम बंगाल आवास लिस्ट में नाम ना आने पर अगली सूची के जारी होने की प्रतीक्षा करें, या फिर अपने ग्राम पंचायत में संपर्क करें.