PMAY Gramin List Chhattisgarh 2024 | नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़

4.2/5 - (352 votes)

PMAY Gramin List CG 2024 : नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। यहाँ Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgadh check करने के आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ एक-एक करके सभी लाभार्थी को मिल रहा है। जिसकी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है।

अगर आप पीएम आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम ऑनलाइन चेक करना चाहते है तब आगे बताये जा रहे जानकारी को पूरा और ध्यान से पढ़ें। जिसके बाद आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से आवास सूची चेक कर सकेंगे। तो चलिए शुरू करते है।

Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin (Summary)

योजना का नामप्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण
संबंधित विभागग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार
योजना आरंभ की तिथिवर्ष 2015
उद्देश्यHouse For all
योजना का प्रकारCentral Govt. Scheme
लाभार्थी चयनSECC-2011 Beneficiary
अनुदान राशि120000
राज्य का नामछत्तीसगढ़
जिलासभी जिला
आधिकारिक वेबसाइटpmayg.nic.in
PMAYG Technical Helpline Number1800-11-6446

District Wise PMAY Gramin List CG 2024

नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ 2021-2024 किन-किन जिलों का उपलब्ध है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दिया गया है। आप यहाँ बताये गए सभी राज्यों की पीएम आवास लिस्ट ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।

Balod (बालोद)Kanker (कांकेर)
Baloda Bazar (बलोदा बाजार)Kondagaon (कोण्डागांव)
Balrampur (बलरामपुर)Korba (कोरबा)
Bastar (बस्तर)Koriya (कोरिया)
Bemetara (बेमेतरा)Mahasamund (महासमुन्द)
Bijapur (बीजापुर)Mungeli (मुंगेली)
Bilaspur (बिलासपुर)Narayanpur (नारायणपुर)
Dantewada (दन्तेवाड़ा)Raigarh (रायगढ़)
Dhamtari (धमतरी)Raipur (रायपुर)
Durg (दुर्ग)Rajnandgaon (राजनांदगांव)
Gariaband (गरियाबंद)Sukma (सुकमा)
Janjgir-Champa (जांजगीर-चाम्पा)Surajpur (सूरजपुर)
Jashpur (जशपुर)Surguja (सुरगुजा)
Kabirdham (कबीरधाम)

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के गरीब व कमज़ोर आय वर्ग के परिवारों को स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके साथ ही पुराने कच्चे घर को पक्का मकान बनाने में सरकार आर्थिक द्वारा आर्थिक मदद किया जाता है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में निवास करने वाले गरीब परिवारों को केंद्र सरकार राशि प्रदान करती है। इसमें मैदानी क्षेत्रो में मकान निर्माण के लिए 120000 (एक लाख बीस हजार रूपये) तथा पहाड़ी क्षेत्रो के लिए 130000 (एक लाख तीस हजार रूपये) की आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है।

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List Chhattisgadh 2024

Chhattisgadh Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List चेक करने की सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल पर उपलब्ध है। सूची में नाम चेक करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को फॉलो करें।

1. ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करें।

पीएम आवास किस सूची चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। इसके लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – rhreporting.nic.in

2. High level physical progress report विकल्प को चुनें।

वेब पोर्टल ओपन होने के बाद Physical Progress Reports का सेक्शन मिलेगा। आवास लिस्ट में नाम चेक करने के लिए इसमें High level physical progress report विकल्प को सेलेक्ट करें।

PMAY-Gramin-List-UP

3. राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत चुनें।

इसके बाद आपको डिटेल सेलेक्ट करना है। सबसे पहले वर्ष 2024 – 2024 सेलेक्ट करें। फिर योजना में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। इसके बाद राज्य – छत्तीसगढ़, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।

PMAY-Gramin-List-UP

4. पीएम आवास सूची देखें।

जैसे ही डिटेल भरकर सबमिट करेंगे, आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ लाभार्थी का नाम एवं पिता/पति का नाम उपलब्ध रहेगा। इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते है।

PMAY-Gramin-List-UP

5. पीएम आवास स्टेटस चेक करें।

आवास लिस्ट में नाम चेक करने के साथ-साथ इसका स्टेटस भी देख सकते है। आप चेक कर सकते है कि मकान निर्माण हेतु कितनी राशि आपको भेजी गई है। साथ ही मकान निर्माण कहाँ तक हुआ है इसका स्टेटस भी यहाँ दिखाई देगा।

PMAY-Gramin-List-UP

इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ चेक कर सकते है। अगर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं मिले तब दूसरा तरीका भी है। जिसके द्वारा आप अपने नाम से आवास लिस्ट चेक कर सकेंगे। तो चलिए इसके बारे में भी जानते है।

नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ में नाम कैसे देखें ?

अगर आपका नाम आवास लिस्ट में दिखाई ना दें तब आप लिस्ट में अपने नाम को सर्च कर सकते है। इसके लिए बहुत से विकल्प। इनमें कुछ प्रमुख विकल्प नीचे बताये गए है –

  • Search By registration number
  • Search by name
  • Search by aadhaar number

चलिए अब इन विकल्पों द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट में नाम सर्च करने की जानकारी प्रदान करते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Search By Registration Number

आप Registration Number या अपने नाम के द्वारा भी प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में नाम सर्च कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यान से पढ़कर फॉलो करें।

1. pmayg.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें।

आवास लिस्ट में नाम सर्च करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल को ओपन करना है। आधिकारिक वेब पोर्टल में जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें – pmayg.nic.in

2. IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें।

वेब पोर्टल ओपन होने के बाद मेनू में Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary का ऑप्शन मिलेगा। पीएम आवास लिस्ट में नाम खोजने के लिए इसी ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

PMAY-Gramin-List-Search-UP

4. Registration Number भरकर सर्च करें।

इसके बाद निर्धारित सर्च बॉक्स में Registration Number भरकर सर्च करना है। सभी लाभार्थी को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है। इसे निर्धारित बॉक्स में भरकर Submit कर दें।

PMAY-Gramin-List-Search-UP

5. आवास योजना लाभार्थी विवरण चेक करें।

जैसे ही Registration Number भरकर सबमिट करेंगे, स्क्रीन पर लाभार्थी का पूर्ण विवरण दिखाई देगा। इसमें लाभार्थी की व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, बैंक विवरण के साथ अन्य सभी डिटेल चेक कर सकेंगे।

PMAY-Gramin-List-Search-UP

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Chhattisgadh Search By Name

आप अपने नाम से भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सूची में चेक कर सकते है। चलिए इसके बारे में भी जानते है।

1. Beneficiary Advance Search ऑप्शन को चुनें।

सबसे पहले pmayg.nic.in को ओपन करें। इसके बाद Stakeholders ऑप्शन के नीचे IAY / PMAYG Beneficiary विकल्प को चुनें। इसके बाद Advanced Search ऑप्शन को सेलेक्ट करें। या सीधे इस डायरेक्ट लिंक से भी वेब पोर्टल को ओपन कर सकते है – Search Beneficiary Details

PMAY-Gramin-List-Search-UP

2. अपना नाम लिखकर सर्च करें।

Advance Search बॉक्स ओपन हो जाने के बाद सबसे पहले अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनें। फिर scheme name में Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin सेलेक्ट करें। फिर वर्ष सेलेक्ट भी कर लीजिये। इसके बाद search by name ऑप्शन में अपना नाम लिखकर Search करें।

PMAY-Gramin-List-Search-UP

अगर आपके नाम से आवास लिस्ट सर्च नहीं हो रहा है तब bpl number, account number, sanction id number और father / husband name के द्वारा भी सर्च कर सकते है।

Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana CG Search By Aadhaar Number

आप अपने आधार नंबर के द्वारा भी आवास योजना सूची में नाम सर्च कर सकते है। इसके लिए यहाँ दिए गए आधिकारिक वेब पोर्टल की लिंक को ओपन करें – Find Beneficiary Details

इसके बाद Search Beneficiary बॉक्स में अपना आधार नंबर भरकर Show बटन पर क्लिक करें।

PMAY-Gramin-List-Search-UP-by-aadhaar-number

इस तरह रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ में नाम सर्च कर सकते है।

Pradhan Mantri Awas Yojana App Download

प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु एंड्राइड ऐप भी उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके स्वयं अपने निर्माणाधीन मकान की फोटोग्राफ अपलोड कर सकते है। चलिए जानते है कि awaas app क्या है और इसे कैसे डाउनलोड करें।

AwaasApp क्या है ?

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास मोबाइल एप्लिकेशन एक Android आधारित ऐप है, जिसका उपयोग किसी भी PMAYG लाभार्थी या उसके / उसके प्रतिनिधि द्वारा वित्तीय सहायता की अगली किस्त प्राप्त करने के लिए निर्माणाधीन घर की भौतिक प्रगति की रिपोर्ट करने के लिए किया जा सकता है।

आवास ऐप को PMAY हाउस इंस्पेक्टरों द्वारा PMAYG या अन्य ग्रामीण आवास योजनाओं के तहत निर्मित घरों का निरीक्षण करने के लिए भी उपयोग किया जा सकता है, जिनकी निगरानी AwaasSoft (ग्रामीण आवास e-gov समाधान MoRD) के माध्यम से की जाती है।

PMAYG लाभार्थी लॉगिन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित है, जिसे हाउस मंजूरी के समय उसके मोबाइल नंबर पर दर्ज किया गया है, जो आवास सॉफ्ट पर पंजीकृत है। यहाँ दिए गए लिंक से आधिकारिक आवास ऐप डाउनलोड कर सकते है।

ग्रामीण आवास योजना हेतु महत्वपूर्ण वेब लिंक

प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण आधिकारिक वेब पोर्टल1. pmayg.nic.in
2. rhreporting.nic.in
Search Beneficiary DetailsClick Here
Year wise house completed reportClick Here
High level physical progress reportClick Here
Panchayat wise incomplete housesClick Here

छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट कैसे देखें ?

PMAY Gramin List CG 2024 ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसकी सुविधा ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध है। pmayg.nic.in या rhreporting.nic.in वेब पोर्टल में जाकर पूरी आवास सूची चेक कर सकेंगे।

नई ग्रामीण आवास लिस्ट छत्तीसगढ़ में नाम नहीं आया है क्या करें ?

आवास योजना का लाभ SECC-2011 के आधार पर प्रदान किया जाता है। इस लिस्ट में नाम वाले सभी व्यक्ति को बारी-बारी से इसका लाभ मिलते जा रहा है। अगर आपका नाम SECC लिस्ट में है और अभी तक इसका लाभ नहीं मिला है तब आपको इंतजार करना होगा।

ग्रामीण आवास से सम्बंधित समस्या के लिए कहाँ संपर्क करें ?

अगर प्रधान मंत्री आवास योजना से सम्बंधित आपकी कोई समस्या हो तब इसके लिए ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान/सरपंच/मुखिया से संपर्क करें। क्योंकि ग्रामीण आवास योजना ग्राम पंचायत एजेंसी के द्वारा ही क्रियान्वित होता है। या आप संबंधित विभाग के प्रभारी अधिकारी से भी संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास का पैसा जारी हुआ है या नहीं कैसे पता करें ?

ग्रामीण विकास मंत्रालय के आधिकारिक वेब पोर्टल पर आवास लिस्ट के साथ साथ अनुदान राशि की रिपोर्ट पता कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक वेब पोर्टल पर High level physical progress report ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके रिपोर्ट चेक कर सकते है। यहाँ मकान निर्माण हेतु किश्त कब और कितना जारी किया गया है उसकी जानकारी भी मिलेगा।

छत्तीसगढ़ ग्रामीण आवास लिस्ट में अपना नाम कैसे खोजें ?

अगर आपका नाम आवास लिस्ट में नहीं मिल रहा है तब आप अपने नाम, आधार नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, बीपीएल नंबर, अकाउंट नंबर और पिता/पति के नाम के द्वारा पीएम आवास लिस्ट सर्च कर सकते हो। इसकी सुविधा भी ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेब पोर्टल में दिया गया है।

-: Conclusion :-

PMAY Gramin List Chhattisgadh 2024 online check कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी यहाँ बताया गया है। अब आप घर बैठे ऑनलाइन नई प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ में नाम देख सकेंगे।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण लिस्ट छत्तीसगढ़ ऑनलाइन चेक करने की जानकारी हमारे सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए महत्वपूर्ण है। इसलिए इस आर्टिकल में बताये गए जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। जिससे वे भी इसका लाभ ले सकें।

क्या आपका नाम पीएम आवास लिस्ट में आया है ? क्या अनुदान राशि समय पर आपको मिल जा रही है ? या अभी तक आपको आवास योजना का लाभ नहीं मिला है ? नीचे कमेंट सेक्शन में अपना विचार एवं फीडबैक जरूर लिखें। धन्यवाद !

PMAY Gramin List

प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट, आवास का पैसा, आवेदन का स्टेटस, आवास योजना का फॉर्म, PMAYG की लेटेस्ट जानकारी आपको pmaygraminlist.in पर मिलेगा। अगर आपको अभी तक आवास नहीं मिला है, तो इस वेबसाइट पर आपको नई आवास लिस्ट मिल जाएगी।

Leave a Comment